औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
5 सितम्बर को अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदत्ता यात्री रोड से आगे NH-139पक्की सड़क पर शराब पीने के क्रम में सोनू सिंह पिता मनोज सिंह ग्राम संभजी. संतोष कुमार पिता रामनरेश सिंह ग्राम पूर्णा बीघा .रणधीर कुमार पिता रोहित
कुमार ग्राम कर्मा काला सभी थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद को 375 ML का sterling Reserve B7 origind Blanded whisky के शील खुले हुए बोतल में 250ml विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 कार को जप्त किया गया। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। लेकिन एरका चेकपोस्ट व पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल भी खड़ा होना लाजिमी है कि आखिर झारखंड बोर्डर के बाद औरंगाबाद जिले के अम्बा और कुटुम्बा थाना का सीमा लगता है इसके अलावे अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एरका में स्थापित है। फिर भी हरदता यात्री सेड से आगे तक कार में शराब लेकर आखिर उक्त युवक कैसे पहुंच गया?