तजा खबर

उत्तर कोयल अंगरा शाखा का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


उत्तर कोयल नहर प्रमंडल , गया के कार्यपालक अभियंता श्री रमेश कुमार ने S D O हिमांशु शेखर एवं कनीय अभियंता कमल कुमार ‌के साथ अंगरा शाखा नहर का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को दिया । बता दें कि उत्तर

कोयल नहर का पानी धावा नदी पर बने पुल को पार कर भिंडीश गांव के पास तक पहुंच गया । परंतु नहर के पिंड में बड़ा – सा छेद हो जाने से और भिंडीश गांव के पुल के पास पिंड कटा हुआ रहने के वजह से पानी आगे न जा सका । कार्यपालक अभियंता महोदय ने मौके पर पहुंचे उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव , सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह , उपकोषाध्यक्ष साथी राम विजय यादव , उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव , सक्रिय सदस्य साथी उत्तम कुमार एवं स्थानीय साथी राजेन्द्र यादव से बात -चीत के दौरान कहा कि नहर में जो भी दिक्कतें हैं उसे विभाग के द्वारा दूर कर दिया जाएगा । आज मैनुअल कार्य करवा रहे हैं , कल से J C B से नीचे के क्षेत्रों में नहर को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।‌