तजा खबर

घूमघाम से मनी विहिप का स्थापना दिवस


मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट

  मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित घर्मशाला के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस घुमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कु. पाठक विहिप जिला सहमंत्री ने किया तथा संचालन राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख नें किया। मौके पर ज्ञानदत्त पाठक, जयराम सिंह, अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह, अर्जुन

चौधरी, सुवेदार गहलौत,देव नारायण प्रजापति, सीतादेवी, रानी कुमारी, दुर्गा देवी, विन्दू देवी, अस्मिता देवी सहित सैंकडो सैंकड़ो की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद, एकल विद्यालय, मातृशक्ति के कार्यकर्ता साहित राष्ट्रभक्त शामिल हुए। अपने संवोधन में नवीन पाठक नें कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना 1964 में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्ठमी के दिन मुंबई के संदीपनी आश्रम में सनातन के सभी पंथो सिख, बौद्य, जैन के विद्वान आचार्यों की देख रेख में की गई है । तबसे अनवत ही यह ईश्वरीय संगठन सनातन हीत एवं राष्ट्रहित के कामों में लगा हुआ है .I रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें अपने संवोधन में कहा कि आज भारत राष्ट्र अनेक समस्यायों से जुझ रहाहै । ऐसे में इस ईश्वरीय संगठन की भूमिका मिल का पत्थर साबित होता दिख रहाहै । हम अपने मान बिन्दुओं की रक्षा ( गीता, गंगा, गाय, काशी, मथुरा, अयोध्या ) की रक्षा एवं समृद्धि में अपना सर्वोच्च न्यौछावर करनें में गर्व समझते है।