पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 20234 प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के निशाने पर हैं। अगर इन स्कूलों ने 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो इन्हें 1 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अभी तक लगभग 40 हजार में से 20 हजार स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है।