नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट
नवादा जिले के रोह प्रखंड के अन्तर्गत पचोहिया गांव के पास मंगलवार को सकरी नदी में आया बाढ में फंसे 2 युवक को एसडीआरएफ की टीम द्वारा देर रात तक बाहर निकाल लिया गया है। दोनों युवक मंगलवार को करीब 2 बजे सकरी बाढ आ जाने के कारण नदी के बीच टीला पर फंस गये थे। इसकी सूचना युवक के चचेरे भाई मिथिलेश कुमार ने पटना स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम के कर्मी धनंजय कुमार ने रोह सीओ मनीष कुमार और कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण राम को सूचना देकर इसकी पुष्टि कराई है।
इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गया से घटनास्थल पर भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम ने टीला पर फंसे राजेश कुमार पिता उपेन्द्र राज वंशी और आदर्श राजवंशी पिता नीलू राजवंशी को डेढ बजे रात में नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिसके बाद दोनों युवक को जान में जान आई। वहीं दोनों युवकों के सपोर्ट में एकत्रित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। नदी में फंसे दोनों युवकों का कहना है कि हमलोग मछली पकङने के लिए नदी के बीच गये थे । इसी बीच नदी में बाढ आ गया और दोनों युवक फंस गये।सूचना मिलते ही नदी के तट पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीण आवाज देकर नदी में फंसे युवकों को हिम्मत बढाते रहे। सीओ मनीष कुमार, कादिरगंज थानाध्यक्ष और ओहारी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश महतो भी अपने सहयोगियों के साथ दोनों युवक को द नदी से बाहर निकाले जाने तक घटनास्थल पर डटे रहे। दोनों युवक सुरक्षित बचा लिए गये हैं। यह बहुत दुखद-सुखद की अनमोल बेला है।