केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में यू-डायस की समीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है। सूबे के 882 स्कूलों में 17 हजार 69 शौचालय हैं। गया के अचुकी मिडिल स्कूल में 245 छात्रों के लिए 138 शौचालय
है। गया के संस्कृत स्कूल में एक भी छात्र नहीं हैं, फिर भी 12 शौचालय हैं। औरंगाबाद के अंछा प्राइमरी स्कूल में 65 छात्रों के लिए 98 शौचालय हैं। सिर्फ अरवल को छोड़कर 37 जिलों से ये गड़बड़ी सामने आई है।