तजा खबर

केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव ने लिखा श्री सीमेंट प्रबंधन के विरुद्ध जिलाधिकारी को पत्र, मिडिया के कांल रिसीव करने का फूर्सत नहीं रहता औरंगाबाद जिलाधिकारी को, बीजी फोर नथींग का हो रहा चरितार्थ उजागर

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान के निजी सचिव अभिषेक नारंग ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को पत्र लिखकर औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में वर्षों से चल रहे श्री सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन के मनमानी एवं प्राक्कलन के विरुद्ध घ्यान आकृष्ट कराया है। बताते चलें कि श्री सीमेंट फैक्ट्री को प्राक्कलन के अनुसार फैक्ट्री में

निजी सचिव का पत्र

पानी सोन नदी से पाइप लाइन के जरिए लाना है लेकिन प्रबंधन द्वारा अभी तक सोन नदी से पाइप लाइन के जरिए पानी लाने का ब्यवस्था नहीं किया जा सका है और फैक्ट्री कैंपस में ही दर्जनों बोरींग कर पानी उपलब्ध कर लिया जाता है। फलस्वरूप जल स्तर का दोहन हो रहा है और शहर में पेयजल संकट गंभीर रूप धारण कर लिया है। वर्षा के दिनों में शहर वासियों को कुछ समय के लिए राहत तो मिलता है लेकिन शहर में जलसंकट से लोगों को जुझना पड़ता है। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में आवेदन देकर जब केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान को ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसके आलोक में केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव अभिषेक नारंग ने औरंगाबाद जिलाधिकारी को उचित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र के माध्यम से 21 अगस्त 2024 को ध्यानाकृष्ट कराया गया है। परन्तु जिलाधिकारी द्वारा संवाद लिखे जाने तक कोई कार्रवाई करना तो दूर किसी तरह का संज्ञान लेना भी मुनासिब नहीं समझा गया है। हालांकि इस संबंध में खबर सुप्रभात द्वारा जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर अद्यतन स्थिति अथवा केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव द्वारा लिखे गए पत्र एवं आदेश के आलोक में अभी तक किये गये कारवाई के संबंध में जानने का प्रयास किया गया लेकिन जिलाधिकारी इतना ब्यस्त होंगे कि काल रीसीभ भी नहीं कर सके। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जिलाधिकारी ब्यस्त रहते हैं और आए दिन जिले में समीक्षा बैठक भी करते हैं लेकिन परिणाम बीजी फोर नथींग रहता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों को मानें तो श्री सीमेंट फैक्ट्री विज्ञापन और बड़े अधिकारियों के वगैर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संरक्षण के प्राक्कलन को नजरंदाज कर शहर में जलस्तर का दोहन नहीं कर सकता है।