तजा खबर

गोवर्धन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार भजन संध्या, अद्भुत झांकी समेत कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सुनहरे ऐतिहासिक मौके पर 26 अगस्त को गोवर्धन मंदिर में भव्य आकर्षक भजन संध्या के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर समिति के द्वारा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शाम 5 बजे से पूजा-अर्चना

का शुभारंभ होगा,जो 12 बजे रात तक अनवरत चलता रहेगा। गोवर्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लब प्रसाद यादव के हवाले से गोवर्धन मंदिर के सचिव महेन्द्र यादव ने बताया कि एक शाम श्री कृष्ण के नाम संध्या 7 बजे से भजन का बेहतरीन प्रदर्शन होगा। इस दौरान झांकियों का दर्शन के साथ बधाई उत्सव का भी आयोजन होगा। आनंदेश्वर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुती दी जायेगी। इस महोत्सव के विशिष्ट कलाकार अवनीश चक्रधारी और राजऋसि चंचल होंगे।
विदित हो कि भारत के दक्षिण शैली पर आधारित निर्मित नवादा का गोवर्धन मंदिर दक्षिण बिहार के प्रसिद्ध मंदिरों में बेशुमार हो गया है। पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लब प्रसाद यादव के सौजन्य से इस मंदिर का निर्माण किया गया है। अल्प समय में ही इस मंदिर की ख्याति देश-विदेश से लेकर काफी दूरदराज तक फैल चुकी है। बाहर से नवादा आने वाले लोग श्रद्धापूर्वक गोवर्धन मंदिर का दर्शन करने पहुँच रहे हैं। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही क्रमशः श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सुनहला अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए विशेष इंत
जाम किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम : शाम 5 बजे से वेदी निर्माण, पंचांग पूजा, सर्वतोभद्र भूजपा ,नवग्रह पूजा, श्रीकृष्णाभिषेक रात्री 12 बजे तक चलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम : शाम 7 बजे से श्री कृष्ण भजन संध्या, अद्भुत झांकियों का दर्शन और बधाई उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगा। गोवर्धन मंदिर समिति ने जिले वासियों से अपील किया है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर अपना भागीदारी सुनिश्चित कर मानवता और समतावाद का अद्वितीय मिसाल पेश करें। इस ऐतिहासिक धरोहर की अस्मिता को बनाये रखने के लिए सब लोग तन-मन-धन से तत्पर और तैयार रहने का अनुरोध किया गया है।