तजा खबर

औरंगाबाद में लगेगा प्रदर्शनी

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

राष्ट्रीय हस्तकरधा विकास कार्यकम (NHDP) के अंतर्गत शुभम इण्टरनेशनल होटल, एम०जी० रोड, औरंगाबाद में निदेशक, हैण्डलूम एवं रेशम निदेशालय, बिहार, पटना के सौजन्य से NHDP के अंतर्गत औरंगाबाद में संचालित दो कलस्टर कुटुम्बा एवं नवीनगर कलस्टर से संबंधित केता-विक्रेता सम्मेलन सह प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 31.08.2024 एवं 01.09.2024 को सुबह 10 बजे से किया जाना है। इस सम्मेलन में बुनकरों द्वारा हस्तकरघा से निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्त्र, कम्बल, कालीन, चादर, अंग वस्त्र, सूती वस्त्र एवं अन्य खादी उत्पाद का प्रदर्शनी एवं कय-विक्रय किया जाना है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य हैण्डलूम एवं खादी वस्त्रों के बुनकरों को बाजार एवं उनके उत्पाद को उचित मूल्य उपलब्ध कराना है। इस सम्मेलन में बुनकरों द्वारा हस्तकरघा से निर्मित सामग्री का प्रचार-प्रसार किया जाएगा एवं केता-विक्रेता को एक प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा। इस सम्मेलन -सह- प्रदर्शनी में विकेता को निःशुल्क स्टॉल आवंटित किया जाएगा, जो पहले आओ पहले पाओ के पद्धति से होगा। जिले के वैसे उद्यमी / बुनकर जो हस्तकरघा से निर्मित वस्त्र / सामग्री का उत्पादन करते हैं वे इस सम्मेलन सह प्रदर्शनी में निःशुल्क स्टॉल आवंटन हेतु 28. 08.2024 के संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद में आवेदन कर सकते हैं। उक्त उत्पादों के केता इस आयोजन में शामिल होकर उचित मूल्य पर हस्तकरधा से निर्मित आकर्षक एवं रंग-बिरंगी सामग्री का कय कर सकते हैं।