तजा खबर

औरंगाबाद- डाल्टेनगंज एनएच 139 बना जानलेवा, बुधवार को भी एक युवक की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को रिसियप पुलिस भेजा सदर अस्पताल


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद – डाल्टेनगंज (N H 139 पर आज बुधवार को लगातार सड़क दुघर्टना और दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताते चलें कि रविवार को अम्बा थाना क्षेत्र में मां बेटी की मौत हुई थी

दुर्घटना में मृत युवक

और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। सोमवार को रिसियप थाना क्षेत्र में दो बाइक के टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आज मंगलवार को संध्या लगभग सात बजे रिसियप थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी लाइन होटल के

दुर्घटना में छतिग्रस्त बाइक

पास दो बाइक का टक्कर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक हो जाने के फलस्वरूप एक युवक का घटना स्थल पर मौत हो गई तो दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रिसियप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में लग गई वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दी है।