नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले में बिजली करेंट के चपेट में आकर निरीह मासूमों की मरने की सिलसिला रूकने के बजाय गुणात्मक बढ़ोतरी देखकर जिलेवासी बेहद सदमें में हैं। दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक हृदयविदारक घटना छात्र के मौत के असलीयत पर पहुँचने की इमानदार कोशिश करें।
हाईटेन्शन तार से प्रवाहित करेंट लगने से एक छात्र की कल रविवार को मौत हो गई। घटना नवादा नगर परिषद के कंहाई नगर इलाक़े की है। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डेगमा गांव के सकिन्द्र यादव के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। छात्र कृष्णा कुमार कन्हाई नगर में रहकर पढाई करता था। घटना के वक्त वह दूध लाने निकला था। इसी के दौरान कृष्णा रास्ते में गिरे हाईटेन्शन तार की चपेट में आ गया। करेंट लगने के बाद युवक कृष्णा को सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिए। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रो कर लोगों हाल काफी बुरा था। परिजनों के करूण विलाप और चीत्कार से पूरे सदर अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। वहां पर मौजूद लोग इस करूण क्रन्दन सुनकर लोग अपनी आंसुओं पर काबू नहीं पा रहे थे। परिजनों ने बताया कि कृष्णा ने 11 अगस्त को ही सिपाही भर्ती की परीक्षा पटना में जाकर दी थी। वह परीक्षा देने के बाद काफी उम्मीद के साथ उत्साहित था। रिजल्ट आने की उसे पूरी भरोसा था। लेकिन सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई। सिपाही बनकर देश की सेवा करने का संयोजित सपना अधूरा ही रह गया।
इधर, आम लोगों ने विद्युत विभाग पर आक्रोशित होकर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। आम अवाम का कहना है कि जर्जर बिजली तारों को लेकर जरा सा भी सचेत व सक्रिय नहीं है। जिले में जहाँ-तहां जर्जर बिजली के तार लगातार गिरने की खबरें सरेआम चर्चित है। लेकिन समय रहते उसे नहीं बदले जाने के कारण असमय लोग काल के गाल में समा रहे हैं। बिजली विभाग के लापरवाह रवैये से आम जनजीवन बेहद प्रभावित हो रहा है , लेकिन भ्रष्टाचार चार में लिप्त लापरवाह बिजली विभाग के जन विरोधी अधिकारियों के कानों पर जू तक न रेंग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अपने जन विरोधी रवैए में अविलंब बदलाव नहीं लाती है तो भावी दिनों में नींद हराम कर देंगे।