मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर धर्मशाला प्रांगण में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए राष्ट्रभक्त एवं राष्ट्र सेविकाओं के द्वारा सभा आयोजित करके बांग्लादेश के मृतक हिंदुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की गई । तथा बांग्लादेश की कुर्तापूर्ण घटना पर प्रतिकार मार्च निकाला गया। जो मदनपुर दुर्गा चौक बाजार होते हुए थाना
मोड़ के रास्ते दुर्गा चौक पहुंचकर सभा में परिणत हो गया।
सनातन संस्कृति संरक्षण महासंघ के ज्ञान दत्त पांडे , राम पुकार सिंह,अर्जुन चौधरी, गोपाल सिंह,अभिमन्यु सिंह, मिथलेश राम, डॉ.संत प्रसाद, संतोष राम,अनिल सिंह , दिलीप कुमार , पवन कुमार यादव, संतोष राम सहित सुनील कुमार सिंह तथा विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हित चिंतक एवं बजरंग दल बिहार के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह परमार ने प्रतिकार सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकी जिहादियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आतंकी हिंदुओं को टारगेट करना बंद नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं। साथ ही छद्मवेशी सेक्युलर नेताओं से हिंदुओं को सावधान रहने की आवश्यकता है । प्रतिकार मार्च सनातनी मातृशक्ति की बिदु देवी सहित भारी संख्या में बहने शामिल थी।