तजा खबर

अनुराज का नहीं मिला सुराग, परिजन बेहाल


मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के वार निवासी संजय प्रजापति ने मदनपुर थाना में 14 अगस्त को सूचना दर्ज कराते हुए कहा है कि मेरा पुत्र अनुराज 19 बर्ष 12 अगस्त को औरंगाबाद राम-लखन सिंह यादव कालेज जाने के लिए घर से निकला जो अभी तक घर वापस नहीं लैट सका है।जब काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिलने के बाद थक हार कर मदनपुर थाना में सूचना दर्ज कराते हुए पुत्र को सकुशल बरामद करने का गुहार लगाया है। परन्तु अभी तक अनुराज का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहाल हैं। इधर लोजपा (आर) नेता सुधीर शर्मा ने प्रेस ब्यान जारी कर जिला पुलिस कप्तान से अनुराज को लापता होने के मामले को गंभीरता से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। लोजपा (आर) नेता व उनके परिजनों ने किसी अनहोनी घटना का आशंका प्रकट करते हुए कहा कि अनुराज एक कुशल व होनहार युवक था।