तजा खबर

अम्बा बस स्टैंड में नहीं बन सका शौचालय, पेयजल सुविधा का भी है आभाव


अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा बस स्टैंड में आजादी के 78 वें वर्ष में भी शौचालय निर्माण नहीं कराया जा सका है। शौचालय तो दुर पेयजल व्यवस्था भी नदारथ है। हला की कुटुम्बा प्रखंड के बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा शौचालय और पेयजल व्यवस्था कराने का मांग उठते रहा है। फीर भी न तो शौचालय का निर्माण कराया गया और नहीं पेयजल व्यवस्था किया गया। फलस्वरूप यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पुरुष यात्री तो परेशान हो ही रहे हैं महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रहा है। बताते चलें कि पूर्व में एक यात्री शेड का निर्माण हरिहरगंज में कराया गया था लेकिन आज उसका भी हालात जिर्ण शिर्ण बना हुआ है और शहर के आवारा कुत्तों और पशुओं का अड्डा बना हुआ है। वर्षा के मौसम में जब वर्षा होने लगता है तो यात्रियों को इधर-उधर भागना पड़ता है या फिर दुकानों का सहारा लेना पड़ता है।