तजा खबर

औरंगाबाद में प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा, जिले के पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी रहे मौजूद, विधानपार्षद दिलीप सिंह का भी सलामी मंच पर रहा उपस्थिति, भूमिहीनों को प्रभारी मंत्री ने दिया पर्चा

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

15 अगस्त 2024 को 78वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में माननीय मंत्री जी, सूचना एवं प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रंबधन विभाग, बिहार सरकार सह-प्रभारी मंत्री औरंगाबाद

, श्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा झंडात्तोलन किया। इसके पूर्व इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलीस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान से प्रभारी मंत्री

झंडातोलन किए। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री जी उपस्थित जिलेवासीयों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सर्वप्रथम उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुऎ श्रद्धांजलि अर्पित किए, जिन्होंने अपने अदम्य साहस एवं देशभक्ति के बल पर विदेशी दासता से मुक्ति दिलायी। साथ ही भारत माता के उन वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित किए जो हाल के दिनों में सीमा पर मातृभूमि की अस्मिता की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। इसके अतिरिक्त जिले के नायक रहे बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिन्हा एवं जिले के ओबरा प्रखण्ड के खरांटी ग्राम के 19 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगतपति कुमार विशेष रूप से स्मृत करते हुए वंदन किए । मंत्री जी ने अपने संबोधन में जिलेवासियों को सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है जिसमें आम लोगों के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है। जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है। विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर खुले हैं। जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से कई जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास आदि विभागों द्वारा उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया । अंत में प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिले में जो लोग भूमिहीन हैं और वे सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे है उन्हें जमीन का बंदोबस्ती कर भूमि पर्चा प्रदान किए।
इस अवसर पर माननिय विधान पार्षद दिलीप कुमार,जिला के सभी पदाधिकारी, सहित जनप्रतिनिधि एवं आम जन शामिल रहे।