तजा खबर

बौद्धिक विचार मंच नबीनगर कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ फहराया गया राष्ट्रध्वज

नबीनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बौद्धिक विचार मंच के द्वारा अपने कार्यालय पर झण्डा फहरा कर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मंच के सचिव डॉo शारदा शर्मा ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता कि 78वी वर्षगांठ मना रहे हैं।यह उस आज़ादी का जश्न है,जिसे हमारे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था इसी दिन ब्रिटिश हुकुमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते है। आगे उन्होंने बताया कि पहला स्वतंत्रता संग्राम 1857 में लड़ा गया था जिसमे हजारों स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए थे और उसी का आगाज था बहुत सारे योद्धा ने देश के आज़ादी के लिए जंग में कुद पड़े और अपनी कुर्बानी देकर 1947 में ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराया था जिसे हम आज के दिन 15 अगस्त को उन तमाम शहीद महापुरुषों को झण्डे के निचे खड़े होकर याद करते हैं।
” मेरे जज्बातों से इस क़दर वाकिफ है मेरी कलम मे ईश्क भी लिखना चाहु तो भी, इंकलाब लिख जाता हैं।
लिख रहा हूं मैं अंजाम,जिसका कल आगाज़ आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा।
झंडोतोलन में उपस्थित बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु चौबे,उपाध्यक्ष मोo मुस्ताक (शिक्षक) उपाध्यक्ष प्रोo चंद्रदीप सिंह, कार्यकारी सदस्य गोवर्धन गिरधारी, अनिमेश कुमार तिवारी, सुनील चंदाबंशी,रफीक खलीफा, मोo मुस्ताक अहमद,दिवाकर चंद्रबंशी के अवाला लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।