तजा खबर

सलैया थाना अन्तर्गत हुए गोली-बारी की घटना का मुख्य आरोपी दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दिनांक-09.07.24 को रात्री करीब 09:30 बजे ग्राम इटकोहवॉ निवासी मो० छोटु कोरैसी पिता स्व० मासूक कोरैसी के घर पर पूर्व के आपसी विवाद को लेकर ईटकोहवा के ही यूसुफ खों का नाती कालिया खॉ उम्र 30 वर्ष पिता-मो० आलम खॉ, ग्राम-खण्डौल थाना-चेरकी

जिला-गया ने अपने पास रखे दो नाली बंदूक से गोली फायरिंग की घटना कारित किया था। जिस संदर्भ में मो० छोटु कोरैसी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर सलैया थाना कांड संख्या-50/24, दिनांक-10.07.24, धारा-329(4)/303(2)/109/352/35(2) (3) भा०न्या०सं०-2023 एवं 25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रतिवेदित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय हैं कि तत्क्षण घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदया से अवगत

कराया गया तत्पश्चात महोदया द्वारा गोली-बारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति, जिला तकनिकी शाखा के सहयोग से घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी मोदशिर आलम उर्फ कालिया खॉ उम्र 30 वर्ष पिता-मो० शमशेर आलम खों, ग्राम-खण्डौल थाना चेरकी जिला-गया को घटना में प्रयुक्त दो नाली बंदूक एवं जिंदा

कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्त के द्वारा उपरोक्त घटना को कारित करने की बात को स्वीकार किया गया हैं।

गिरफ्तारी का स्थान

गाम-इटकोहवों, थाना-सलैया।

बरामद प्रदर्श का विवरणीः-

  1. 01 बारह बोर का दो नाली बंदूक
  2. 01 जिंदा कारतूस

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम/पदनाम रंजन कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सलैया थाना, शंभू कुमार, पु०नि०-सह-शाखा प्रभारी, जिला तकनिकी शाखा, औरंगाबाद। 3. रामईकबाल यादव, जिला तकनिकी शाखा, औरंगाबाद, दयाशंकर चौबे, पु०अ०नि० सलैया थाना, संतोष कुमार, स०अ०नि० जिला तकनिकी शाखा, औरंगाबाद, मुन्ना कुमार, सिपाही जिला तकनिकी शाखा, औरंगाबाद, सशस्त्र बल, सलैया थाना, जिला तकनिकी शाखा, औरंगाबाद के अन्य कर्मी।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

    मोदशिर आलम उर्फ कालिया खॉ उम्र 30 वर्ष पिता मो० शमशेर आलम खॉ, ग्राम-खण्डौल थाना-चेरकी जिला-गया