तजा खबर

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी व एसपी ने परेड का किया पूर्वाभ्यास

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

13 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के सफल संचालन के लिए परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास एवं निरीक्षण किया गया। ज़िला में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी लगभग

परेड का पूर्वाभ्यास करते एसपी व डीएम

पूरी कर ली गई है। मुख्य कार्यक्रम जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाएगा। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अंतिम दिन परेड का पूर्वाभ्यास किया। सशस्त्र बलों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। परेड के दौरान दोनों ने परेड की सलामी दी।शस्त्र बल के जवान, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा पूर्वाभ्यास में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन दिखाया। गौरतलब हो कि स्वतंत्र दिवस के दिन कई कार्यक्रम आयोजित किया जाने हैं, जिसके लिए गांधी मैदान में पूरी तैयारी कर ली गई है।स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथियों के अलावा आम लोग भी आसानी से भाग लेकर झंडा तोलन कार्यक्रम को देख सकेंगे।
जिला पदाधिकारी ने पुलिस जवानों को परेड की तैयारियों को और भी बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परेड में किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे, जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर लें। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मैदान परिसर का अवलोकन किया।एवं मैदान की साफ सफाई, साउंड सिस्टम, डेकोरेशन, मैदान की वैरीकेडिंग एवं रंगरोगन का कार्य संबंधित विभाग को पूर्ण करने निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, सभी वरीय उपसमाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, श्वेता प्रियदर्शी तथा जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।