तजा खबर

दाउदनगर सोन नहर में कार गीरने से मरे सभी पांच लोगों का पहचान आया सामने


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मंगलवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमन बिगहा स्थित सोन नहर में एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर गीर जानें के कारण कार में सवार सभी पांच यात्रियों का मौके पर मौत हो गई। सभी मृत लोगों की पहचान स्थानीय पुलिस द्वारा कर ली गई है। जानकारी

देते हुए बताया गया कि सभी लोग रोहतास जिले के गुप्ता धाम से से लौटकर पटना वापस जा रहे थे। मृतकों का पहचान दीपक कुमार 38 पिता विष्णु दयाल राजीवनगर पटना रोड़ नम्बर 15 E, कन्हाई राय 37 पिता शिवजी राय, राजीवनगर पटना रोड़ नम्बर 15 E, रोहित कुमार 12पिता कन्हाई राय, दोनों राजीवनगर पटना रोड़ नम्बर 15 E, नारायण चौहान 30 पिता भुलेटन चौधरी राजीव नगर पटना रोड़ नम्बर 15 E, रवी कुमार 32 पिता निर्मल कुमार पाण्डेय राजीवनगर पटना रोड़ नम्बर 15E