तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

12 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सदर अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण। जहां जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चा वार्ड ओपीडी आदि का निरीक्षण किया गया। ओपीडी निरीक्षण के क्रम में पाया गया

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी

कि ओपीडी में भीड़ अत्यधिक थी एवं जगह कम होने से मरीजों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा सीएसईबी का नया बिल्डिंग बना है उसमें तत्काल ओपीडी व्यवस्था चालू करने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सीएसबी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहां साफ-सफाई की आवश्यकता एवं पंखा, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था अभाव दिखा। जिला पदाधिकारी द्वारा वहां यथाशीघ्र समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिएएवं उपाधीक्षक को सीएसईबी बिल्डिंग में ओपीडी का कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव, डीपीएम अनवर आलम, उपाधीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।