अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नवादा जिले के पकरीवरावा थानान्तर्गत मङवा गांव में शनिवार शाम मूसलाधार बारिश के दौरान कङाके के ठनका के चपेट में आने से करीब 36 वर्षीय रामस्वरूप यादव के पुत्र उमेश यादव की दुखद मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जा रहा कि मृतक उमेश यादव झरिया में अपना फल का दुकान चलाता था। वह युवक धान रोपने के लिए गांव आया था। शनिवार को शाम खेत में धान रोपन कार्य कर रहा था। इसी बीच ठनका गिरा,जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पकरीवरावा
उसे लाया गया। डॉक्टर ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
इधर मौत की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। वहीं मौत खबर जैसे ही परिजनों मिली वैसे ही परिजनों के करूण क्रन्दन व चीत्कार से उपस्थित लोगों का और स्वास्थ्य केंद्र का भी माहौल काफी गमगीन हो गया