अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले राजकीय माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया सोरी माली औरंगाबाद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता

नन्दकेश्वर साव ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक राजकुमार पासवान ने किया,जिसका विषय राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आम जनता की जागरूकता था, पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की वैधानिकता मान्यता 1987 में मिला तब से लाखों सुलहनीय वादों का निष्पादन कर हजारों घर में खुशियां लाई गई है, आपको मालूम कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों में आपसी सहमति से समझौता होता है,बिना किसी ख़र्च के एक दिन में वाद निष्पादन होता है,इस का कोई अपील नहीं होता है दोनों पक्ष का वैर मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त होता है, सौहार्दपूर्ण वाद निपटारा
से समाज में शांति आती है, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में एक वर्ष में
चार बार राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाता है आगामी 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा, जिसमें पारिवारिक वाद, आपराधिक सुलहनीय वाद,श्रम, माप-तोल,वन, टेलीफोन, बैंक ऋण,बालु से सम्बंधित वाद, सहित अन्य सुलहनीय वाद निपटाए जाएंगे ,इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।