अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों से सम्बन्धित चयन करने हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री अशोक राज के निर्देश पर पारा विधिक स्वयं सेवकों के चयन को लेकर दिनांक 12.08.2024 से अपराह्न 4.00 बजे से इंटरव्यु की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी, साक्षात्कार से सम्बन्धित सभी पक्रिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत विधिक सेवा सदन में की जायेगी। विदित है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अन्तर्गत 100 पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जाना है जिसके लिए कुल 312 आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में प्राप्त हुआ है। सचिव द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों के चयन के लिए इंटरव्यु से सम्बन्धित पुरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। किस दिन किस रौल नम्बर के अभ्यर्थी का इंटरव्यु है इसकी जानकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विधिक सेवा सदन के नोटिस बोर्ड, से प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही साथ जिन अभ्यर्थियों को क्रमांक ज्ञात नहीं है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। सचिव द्वारा सभी अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया कि साक्षात्कार के समय अपने पहचान से सम्बन्धित, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, इत्यादि आवष्यक रूप से साथ रखेंगें। पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन कोई सरकारी पद पर नियुक्ति नहीं है इसके बावजूद काफी अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन दिया है। यह सामाजिक कार्य है और कार्यालय की ओर से निर्धारित किसी कार्य को करने के लिए प्रति कार्य दिवस 500/- का भुगतान किया जाता है। किस दिन किन अभ्यर्थियों का इंटरव्यु होगा इससे सम्बन्धित पूरा ब्यौरा इस प्रकार है।
क्रमांक के अनुसार साक्षात्कार की तिथि
क्र0सं दिनांक अभ्यर्थियों से सम्बन्धित क्रमांक
01 12 अगस्त, 2024 01 से 100 तक
02 13 अगस्त, 2024 201 से 200 तक
03 14 अगस्त, 2024 201 से 312 तक।