तजा खबर

वाहन चोरी के आरोपित गिरफ्तार  पुलिस हिरासत में आरोपी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

16 मार्च को सुबह 03:00 बजे पिकअप रजि०नं0-BR26GA- 7638 के मालिक का पुत्र मो० सौकत पिता-मो० जुबैर, सा०-चौबड़ा, थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद के द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध पिकअप लूट संबंधियों दिये गये लिखित सूचना के आधार

पर रफीगंज थाना कांड संख्या-94/24, दि०-17.03.24, धारा-395 भा०द०वि० अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक, महोदया औरंगाबाद को अवगत कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा इस बड़ी लूट कांड की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2. सदर, औरंगाबाद की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष रफीगंज सहित रफीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी / पुलिसकर्मी एवं जिला तकनिकी शाखा औरंगाबाद के साथ एस.आई.टी. का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, इत्यादि के आधार पर घटना को कारित करने वाले अपराधकर्मियों में से एक अपराधकर्मी गोल्डेन कुरैसी उर्फ मो० इरफान पिता-खलील कुरैसी ग्राम अहमदपुर चिटकिया थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद को एक बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के पिकअप पर चार पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्त का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना को अपने अन्य सहयोगियों के साथ कारित करने की बात को स्वीकार करते हुये बताये हैं कि दिनांक-16.03.24 को सुबह के तीन बजे ये अपने चार सहयोगियो के साथ मिलकर ग्राम बंचर बगड़ा के पास वादी की पिकअप गाड़ी को मार पीट कर लूट लिये थे। गाड़ी को लेकर औरंगाबाद भाग गये, जब बाद में पता चला कि केस दर्ज हो गया हैं और वादी के द्वारा मुझे पहचान लिया गया हैं तो हमलोग गाड़ी को शिवगंज पेट्रोल पम्प के पास छोड़ कर भाग गये थे। जहाँ से पुलिस के द्वारा गाड़ी को बरामद कर लिया गया था। अन्य अभियुक्तों का नाम/पता का सत्यापन कर गिरफ्तारी की दिशा में कारवाई की बरामदगीः- पिकअप रजि०नं0- BR26GA-7638, पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं, दो भैंस का बच्चा एवं दो गाय