औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
5 अगस्त 2024 को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा में मानव दिवस सृजन की समीक्षा में पाया गया कि माह जुलाई का मानव दिवस
सृजन का लक्ष्य 37.30 लाख के विरूद्व 40.57 लाख रहा है, जो शत्-प्रतिशत रहा है। इस वित्तीय वर्ष-2024-25 में विभाग से प्राप्त लक्ष्य-444000 में से कुल-188330 पौधो का वृक्षारोपण किया गया है, जो 42.42 प्रतिशत है।
जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को खेल के मैदान को मनरेगा के तहत निर्माण करने का निदेश दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि व्यक्तिगत शौचालय का लंबित 19961 जियो टैग को अविलंब पूर्ण करते हुए लाभुक का प्रोत्साहन राशि का भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिस ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन कार्य प्रारंभ किया गया है उसका अनुश्रवण नियमित रूप से करें ताकि कचड़ा का उठाव ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से होता रहे। 40 लंबित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण इस माह में पूर्ण करने का भी निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में सभी प्रखंड विकास पदााधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिले में लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री सहायता योजना के आवासो को शीध्रता से पूर्ण कराये, साथ ही जिनको इस योजना में द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि नही दी गई है, एक सप्ताह के अन्दर सभी को लंबित किश्त देना सुनिश्चित करें। इसी के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासो को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत करते हुए पूर्ण होने वाले आवास, वसूली करने वाले आवास एवं पूर्ण न हाने वाले आवासों की सूची बनाकर इसे ग्राम सभा से अनुमोदित कराकर मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह, निदेशक लेखा प्रशासन श्री अनुपम कुमार, तथा प्रखंड स्तरीय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।