तजा खबर

बिजली करेंट की चपेट में आने से शौच जाने के लिए निकली महिला की मौत,पसरा चौतरफा मातम

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के कादिरगंज थानान्तर्गत कमलपुरा गांव में बिजली के करेंट के चपेट आ जाने से एक महिला की दुखद मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे घोर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गुरुवार को अहले सुबह महिला शौच जाने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच बारिश होने लगी। बारिश से बचने की ख्याल से 11 हजार बिजली के पोल के पास खङी हो गई। बिजली के पोल में करेंट प्रवाहित होने की वजह से महिला की मौत वहीं हो गई। मृत महिला की पहचान कादिरगंज थानान्तर्गत सिद्धेश्वर प्रसाद की पत्नी विमला देवी के रूप में हुई है। पुलिस सूचना पर गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया है कि बिजली करेंट से महिला की मौत हुई है। उसकी कागजी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया। ऐसे सरकारी हिदायत है कि बरसात में बिजली के पोल या तार से दूर रहें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाये। ऐसे बिजली पोल में करेंट प्रवाहित होना बिजली विभाग की पूर्ण लापरवाही व जिम्मेदारी ही मानी जाएगी। मृतक के परिजन को सरकार प्रदत्त सुविधा ,लाभ व अनुदान देने की मांग ग्रामीणों ने की।