तजा खबर

वेलफेयर बिल्डिंग इस्टेट ने दिया चेक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने वेलफेयर बिल्डिंग इस्टेट का डेढ़ लाख का चेक कौशल्या देवी इमामबाड़ा दाउदनगर को प्रदान किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आवेदक को ग़लत प्रोत्साहन और

ग़लत अभिप्रेरणा देकर पांच साल में दोगुना राशि के लालच देकर पैसा लिया गया, परिपक्वता अवधि पूरी होने पर साल भर दौड़ाते रहा, आवेदिका मजबूर होकर वकालतन नोटिस भेज कर 02/03/22 उपभोक्ता अदालत में वाद संख्या 03/22 दर्ज कराई जिसमें आवेदिका के अधिवक्ता जगनरायण सिंह थे।