तजा खबर

भाकपा ( माले) ने मनाया शहादत दिवस

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

28 जुलाई दिन रविवार को भाकपा माले अंबा प्रखंड कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक कामरेड चारु मजूमदार की शहादत के 52वीं समृति दिवस तथा पार्टी पुण्यगठन की 50वीं वर्षगाठ पार्टी के झंडोतोलन के साथ का० चारु

मजूमदार का सहाफत दिवस मनाया गया। जिस्मे उपस्थित प्रखंड सचिव रमेश पासवान, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड प्रभारी एवम पार्टी के वरिष्ठ नेता का० संजय कुमार तेजा, मंटू कुशवाहा, दिलीप मेहता, धनजय कुमार सिन्हा, पंकज मेहता, रविन्द्र साव, अलखदेव पासवान, रामजी मेहता, सीताराम शर्मा, रमेश प्रजापति, शंकर गुप्ता, गोवर्धन विश्वकर्मा उपस्थित थे।