अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट 2024 -25 का स्वागत किया है ।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व जिला अध्यक्ष ने बजट को सराहना करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त
मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने देश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए चतुदिर्क समृद्धि और विकसित भारत का सशक्त पथ सुनिश्चित करने वाला बजट पेश किया है। भारत के समग्र विकास को सुनिश्चित करने वाला यह सर्वस्पर्शी बजट युवाओं ,अन्नदाता किसानों ,मातृ शक्ति, विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन विकसित भारत 2047 को सार्थकता प्रदान करने में सहायक होगा ।माननीय प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में आने वाला 5 वर्ष राष्ट्र के विकास को नई गति देंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कीयह बजट राष्ट्र को सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नये आयाम गढ़ेगा।
बिहार के विकास के लिए भी विशेष सहायता का खजाना खोल गया है चाहे बाढ़ का सवाल हो सुखाढ़ हो सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य एयरपोर्ट तथा धार्मिक स्थान के विकास के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है ।
यह सर्वव्यापी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को मैं बधाई एवं साधुवाद देता हूं।