तजा खबर

बाबा दूधेश्वर नाथ की नगरी देवकुंड धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

देवकुण्ड (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बाबा मंदिर के बाहर श्रद्धालु की लगी कतार।
बाबा दूधेश्वर नाथ के दरबार में 1 सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देवकुंड प्रशासन के मुताबिक सोमवार को 95 हजार से अधिक श्रद्धालु ने बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर के ज्योतिर्लिंग पर ‘अरघा सिस्टमÓ से जलार्पण किया। शिव भक्ति में सराबोर श्रद्धालु का हौसला चिलचिलाती धूप व

उमस भरी गर्मी में भी कम नहीं दिखा। श्रद्धालु की श्रद्धा व भक्ति को देख ऐसा लग रहा है कि बाबा भोलेनाथ शिव खुद सामने खड़े होकर जलार्पण के लिए बुला रहे हों। सोमवार को भक्तों की लंबी कतार देवकुंड मेल तक यानि मंदिर से करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी। भीड़ को देखते हुए देवकुंड के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था। देवकुंड थाना का थाना अध्यक्ष आनंद कुमार के साथ उपहरा थाना A S i चंदन कुमार अपने दल बल के साथ खुद दिन भर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे रहे। श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस जवानों को भी कड़ी हिदायतें दी गई हैं कि वे श्रद्धालुओं के साथ सलीके से पेश आएं। श्रद्धालु यहां सिर्फ पूजा करने आए हैं और प्रशासन का दायित्व बनता है कि श्रद्धालु सही ढंग से पूजा व जलार्पण कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाएं। सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए देवकुंड थाना के थाना अध्यक्ष आनंद कुमार और साथ में उपहरा थाना के A S I चंदन कुमार और साथ में बिहार राज्य के दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के प्रदेश महामंत्री प्रमोद कुमार घंटों तक मंदिर में डटे रहे। सावन की 1 सोमवारी आज हैं और इसमें श्रद्धालु की अपार भीड़ उमडऩे की संभावना है। लिहाजा जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम करने में जुट गया है। में पंडालों की संख्या बढ़ा दी गई है।

राहत के लिए श्रद्धालु पर छोड़ा पानी का फव्वारा

चिलचिलाती धूप में बाबा की पूजा के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु को राहत देने के लिए सोमवार की दोपहर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी का फव्वारा छोड़ा।5 0 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा बुद्धेश्वर नाथ के नगरी देवकुंड में पहुंचे अधिकांश श्रद्धालु के पैर में छाले पड़ गए हैं। इनमें महिलाओं व बच्चों का बुरा हाल है। इस बीच चिलचिलाती धूप में पक्की सड़क पर बगैर छांव के घंटों कतार में खड़े रहना श्रद्धालु के लिए मुसीबत बन गई थी। इसी बीच उपायुक्त के निर्देश पर सारे श्रद्धालु को घंटों तक पानी के फव्वारे से राहत दी गई। है कि विगत कई सालों से श्रद्धालु की बढ़ी भीड़ के कारण बाबा के मंदिर से लेकर देवकुंड मेला तक शेड की व्यवस्था की जाती रही है। लेकिन इस बार पहले तक ही इसकी व्यवस्था हो पाई है। इस कारण रोड से करीब 1 किलोमीटर दूर तक खुले आसमान के नीचे धूप में घंटों कतार में इंतजार कर रहे श्रद्धालु को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह धूप रही तो सोमवार को कांवरियों को और अधिक परेशानी होगी।