तजा खबर

गुरुदक्षिणा महोत्सव सम्पन्न

सुनील सिंह की रिपोर्ट

शेरघाटी जिला अन्तर्गत आमस खंड में ग्राम नारायनपुर के श्रीनारायणपुरम् शाखा पर गुरुपूर्णिम के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हुआ। संघ पद्धति से भगवाध्वज का पूजन स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर घटराइन उच्च विद्यालय के पुर्व प्रधानाचार्य अर्जुन चौधरी ने गुरू पूर्णिमा पर विस्तार से

प्रकाध डाला। संघ और गुरुपूजन की अवधारणा पर उपस्थिति का मारदर्शन करते हुऐ प्रवीण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भगवा ध्वज को ही अपना गुरू मानकर वर्ष 1925 से ही समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में राष्ट्रजागरण का काम कर रहा है। इन्होने कहा की संघ के समर्पण का वायुमंडल के प्रभाव से आज पुरी दुनियां संघ की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रही है।  शेरघाटी के सह जिला कार्यवाह अरविन्द कुमार, खंड कार्यवाह आशीष पाठक, सह खंड कार्यवाह सुधीर कुमार ,सहित बजरंगदल विश्व हिंदू परिषद् के पुर्व प्रदेश प्रमुख जीतेंद्र सिंह परमार, वरिष्ट पत्रकार सुनील कुमार सिंह, गौरक्षा प्रमुख राणा आशुतोष कुमार, दयानद मांझी, श्याम लायक सिंह, हीरा पासवान, महेंद्र सिंह, बबन कुमार, विजय सिंह, राजीव रंजन, अनूप कुमार, सीटू कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक गुरुपूजन में भाग लिये।