अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत परता इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों व मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान के लिए चारागाह बना हुआ है और जनशिकायत के बावजूद जिलाधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देवरा निवासी व पूर्व
पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताते हुए कहा कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद द्वारा दिनांक 20/09/2023 को पत्रांक 1778/पं० के द्वारा जो जांच प्रतिवेदन सौंपा गया है वह झूठ का पुलिंदा तो है ही साथ ही चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामपंचायत परता के गरीब व भोले – भाले जनता का जाली हस्ताक्षर परता ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में कराया गया है और उसी का आधार बनाकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने जिलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने CWJC no5171/2023 में पटना उच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर भ्रष्ट मुखिया को जहां बचाने का प्रयास किया है वहीं गरीब व भोले भाले जनता को मानों बेचने और गरीबों के उत्थान व विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं की राशि को लूटने का कार्य किया है। उन्होने आगे बताया कि दिनांक 13/08/2023 को ग्राम सभा में वैसे सैंकड़ों लोगों का जाली हस्ताक्षर उपस्थित पंजी में है जिन्हें ग्रामसभा का जानकारी तक नहीं था और वैसे लोगों का भी जाली हस्ताक्षर बनाया गया है ताकि घपला – घोटाला पर प्रदा डाला जा सके।पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कई ग्रामीणों का शपथ पत्र के छाया प्रति भी खबर सुप्रभात को उपलब्ध कराया है जिसमें जाली हस्ताक्षर होने का उल्लेख है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाधिकारी, राज्य सरकार व पटना उच्च न्यायालय से मामले में तत्परता दिखाते हुए अविलम्ब जांच कर आवश्यक एवं कानून संबत कारवाई करने का भी मांग किया है।