तजा खबर

योजना का जांच प्रारंभ

अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत परता के सोनवर्षा गांव में पन्द्रहवीं वित्त आयोग से नली व ढक्कन निर्माण में मनमानी एवं घपला घोटाला का जांच ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर 09 जुलाई (मंगलवार) से प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों सह बीपीआरोओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी व कनीय अभियंता स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। जांच अधिकारी को ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया तथा योजना के राशि में घपला – घोटाला करने और धोखाधड़ी कर योजना के राशि का निकासी कर लेने का बात बताते हुए कहा कि यदि जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव तथा दोषियों को बचाने का प्रयास होगा तो बाध्य होकर हमलोगों आंदोलनात्मक कारवाई तथा सक्षम न्यायालय में जायेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा मनमानी एवं किये जा रहे घपला – घोटाला का विरोध करने पर एससी-एसटी के फर्जी मुकदमा में फंसाने एवं तंगो तबाह करने का धौंस दिखाया जाता है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों सह बीपीआरोओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि योजना का पहले स्थल जांच किया जा रहा है लेकिन अभी मेरे पास योजना से संबंधित अभिलेख नहीं है। अभिलेख मंगाया जा रहा है और अभिलेख का अवलोकन से ही सच्चाई प्रकाश में आएगा। शिकायतकर्ता नवीन तिवारी व पप्पू तिवारी ने जांच पर अंगुली उठाते हुए कहा कि वगैर अभिलेख के जांच और जांच में पंचायत सेवक एवं मुखिया का अनुपस्थित चिंता का विषय है तथा एक षड्यंत्र तथा फर्जीवाड़ा का संकेत है।


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत परता के सोनवर्षा गांव में पन्द्रहवीं वित्त आयोग से नली व ढक्कन निर्माण में मनमानी एवं घपला घोटाला का जांच ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर 09 जुलाई (मंगलवार) से प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों सह बीपीआरोओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी

स्थल जांच करते अधिकारी

व कनीय अभियंता स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। जांच अधिकारी को ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया तथा योजना के राशि में घपला – घोटाला करने और धोखाधड़ी कर योजना के राशि का निकासी कर लेने का बात बताते हुए कहा कि यदि जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव तथा दोषियों को बचाने का प्रयास होगा तो बाध्य होकर हमलोगों आंदोलनात्मक कारवाई तथा सक्षम न्यायालय में जायेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा मनमानी एवं किये जा रहे घपला – घोटाला का विरोध करने पर एससी-एसटी के फर्जी मुकदमा में फंसाने एवं तंगो तबाह करने का धौंस दिखाया जाता है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों सह बीपीआरोओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि योजना का पहले स्थल जांच किया जा रहा है लेकिन अभी मेरे पास योजना से संबंधित अभिलेख नहीं है। अभिलेख मंगाया जा रहा है और अभिलेख का अवलोकन से ही सच्चाई प्रकाश में आएगा। शिकायतकर्ता नवीन तिवारी व पप्पू तिवारी ने जांच पर अंगुली उठाते हुए कहा कि वगैर अभिलेख के जांच और जांच में पंचायत सेवक एवं मुखिया का अनुपस्थित चिंता का विषय है तथा एक षड्यंत्र तथा फर्जीवाड़ा का संकेत है।