अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष जिला जज अशोक राज और सचिव न्यायधीश सुकूल राम ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के” 13 जूलाई राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता रथ ” हरी झंडी दिखाकररवाना
किया,इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अधिकांश न्यायधीशों सहित बैंक अधिकारी उपस्थित थे, साल की दुसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में बैंक ऋण पक्षकारों सहित सुलहनीय पारिवारिक, आपराधिक मामलों के पक्षकारों को आने की सम्भावना है।