अम्बा (औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत परता के सोनवर्षा गांव में सरकारी योजनाओं में भयंकर लूट व घपला घोटाला का मामला होने का आरोप ग्रामीण नवीन तिवारी एवं राजु तिवारी ने लगाया है। उक्त ग्रामीणों ने
आवेदन देकर जिलाधिकारी से 07 जुन 2024 को गुहार लगाई है। आवेदन में उल्लेख है कि योजना संख्या 03-2021/22 जिसका प्राकृत राशि 7,37,900 है जिससे गांव में नाली निर्माण और ढक्कन का कार्य करना था। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पुरा नही हो सका और पैसे का निकासी अधिकारियों के साथ मिलीं भगत कर हो गया। इसके अलावे ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान एससी-एसटी मुकदमा में फंसाने का धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने अंततः जिलाधिकारी से जांच कराने और इसके लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का गुहार तो लगाया लेकिन महिना बीतने पर भी कार्रवाई नहीं हो सका।