रफीगंज (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज प्रखंड के कजपा गांव में रविवार को कजपा बधार में खेल खेलने के दौरान बच्चों को ऊपर व्रजपात गिर गई। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक घायल है।
मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी बुटानी पासवान के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं इसी गांव के घायल उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार है।
घटना के बाद परिजनों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गया जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं घायल सोम का इलाज जारी है।
कजपा मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने बताया कि गांव के बधार में बुटानी पासवान के पुत्र अंकित कुमार, उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार, नंदू मालाकार के पुत्र रजनीकांत एवं अन्य बच्चे रविवार की दोपहर में खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी सभी बच्चे इधर-उधर छिपने लगे की व्रजपात की चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई एवं सोम कुमार घायल हो गया तथा अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। रविवार की अपराह्न 4:00 बजे के आसपास मृतक अंकित की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सदर अस्पताल में की जा रही थी। जानकारी के अनुसार अंकित कुमार कक्षा आठवीं का छात्र था। जो गांव के ही मध्य विद्यालय कजपा में पढ़ने जाता था। रविवार की छुट्टी रहने के कारण बच्चों के साथ दोपहर में घर से करीब 1000 फीट की दूरी पर बाजार में खेल रहा था तभी बारिश शुरू हुई और यह घटना घटित हुआ। मृतक के पिता बुटानी पासवान सूरत में रहकर काम करते हैं। रविवार को सूचना मिलते ही सूरत से घर आने के लिए निकले। घटना के बाद बहन प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, मां अलकरिया देवी, छोटा भाई अभिषेक कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।