अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
5 जुलाई (शुक्रवार) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा अनुमण्डल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक एवं नए कानूनों पर सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा ओबरा थाना प्रांगण में किया गया। इसमें अनुमंडल के सभी
थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में निम्न निर्देश दिए गए:-
अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने, शराब संबंधित छापेमारी करने, Misson 75 के अनुरूप कांडो का ससमय निष्पादन करने, महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने, वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन करने, अन्य विविध विषय, क्षेत्र में police presence बढ़ाने, Community policing, SC/ST मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने, BNSS की धारा 173 से 195 तक की ट्रेनिंग, नए कानूनों के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश