तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कारवाई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


देव थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भटकी हुई महिला एवं 02 बच्चा दिनांक-23.06.2024 को सकुशल बरामद किया गया आज दिनांक-02.07.2024 को उनके परिजन थाना-बेधन ज़िला-सिंगरौली राज्य-मध्य प्रदेश से पहचान

कराकर सुपुर्द किया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार नबीनगर थाना कांड संख्या-186/24 दिनांक-06.05.24 धारा-363/366(a) /34 भा०द०वि० मे अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त अंकित उर्फ रौशन कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।