तजा खबर

लोकसभा में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा का फिसला जुबान


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


1 जुलाई 2024 को लोकसभा में बोलते हुए औरंगाबाद (बिहार) के जुबान फिसल गया और उत्तर बिहार को सुखाड़ तथा दक्षिण बिहार को बाढ़ ग्रस्त इलाका बता डाले। दरअसल सांसद ने बिहार में तेजस्वी यादव के प्रयास से 17

लोकसभा में बोलते औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा

महिने में युवाओं को रोजगार देने का बखान कर रहे थे और औरंगाबाद, गया तथा सासाराम में सिंचाई ब्यवस्थ पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने, प्रदेश में पेयजल संकट और राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना दम तोड रहा है आदी सवालों पर चर्चा कर रहे थे कि अचानक उनके जुबान फिसला और दक्षिण बिहार को बाढ़ ग्रस्त तथा उत्तर बिहार को सुखाड़ ग्रस्त कह दिये। स्थिति चाहे जो भी हो सांसद ने जिस तरह दृढ़ता पूर्वक संसद में अपनी बातों को रखने का प्रयास किया वह निश्चित रूप से समझा जा सकता है कि औरंगाबाद के सांसद का एक सराहनीय प्रयास रहा है।