अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
डॉ० प्रेम कुमार, मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 24 जून को पूर्वाहन 09:00 बजे जिला परिसदन के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में चन प्रमण्डल पदाधिकारी, औरगाबाद वन प्रमण्डल, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, मिडियाकर्मी उपस्थित रहें। माननीय मंत्री द्वारा औरंगाबाद वन प्रमण्डल अन्तर्गत इस वर्ष होने वाले
वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस वर्ष वर्षाकालीन वृक्षारोपण अन्तर्गत विभाग द्वारा कुल 354200 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त है तथा कृषि वानिकी योजना, जीविका दीदी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, NGOs. वक्फ बोर्ड इत्यादि के माध्यम से 471381 पौधे लगाये जाने है। इसके लिए 50 से ज्यादा सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों को चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा एवं जल संरक्षण हेतु 150 हे0 की योजना समर्पित की गई है। माननीय मंत्री द्वारा इस अवसर पर औरंगाबाद वन प्रमण्डल द्वारा तैयार किया गया आगामी पाँच वर्षों का Vision document का लोकार्पण किया गया। माननीय मंत्री द्वारा जलवायु परिवर्तन से होने वाली दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए वनों के संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि अगले माह विभाग द्वारा पूर्ण किये गये योजनाओं का लोकार्पण उनके द्वारा किया जाएगा। इसके अन्तर्गत भरकुड़ जैव विविधता उद्यान, वनपाल आवास-सह-कार्यालय, बनरक्षी आवास, चार कमरे का बैरक है। माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद वन प्रमण्डल अन्तर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में 50000 सीडबॉल तैयार कर ड्रोन के माध्यम से पौधारोपण करने की योजना है जिसके लिए उनके द्वारा वन प्रमण्डल पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी करने हेतु निदेर्शित किया गया है। माननीय मंत्री द्वारा वन प्रमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद वन प्रमण्डल को औरंगाबाद में वन विश्रामागार निर्माण हेतु योजना समर्पित करने का निदेश दिया गया।