तजा खबर

मुखिया के हत्या मामले में दो पुलिस हिरासत में, वैज्ञानिक जांच में जुटी पुलिस


नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट


जिले के पकडीबरांवा थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत के महादलित मुखिया पिंटू मांझी के पिछले दिनों हुई नृशंस हत्या मामले में पुलिस वैज्ञानिक जांच में जुट गई है। मामले में एसडीपीओ महेश चौधरी के निर्देश पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पंचायत के उप मुखिया अनुज पाण्डेय व पप्पू मांझी के मोबाइल पर आए अंतिम काल करने वाले शामिल हैं। एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मामले का उद्भेदन शीघ्र कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि पप्पू मांझी बुधौली पंचायत के पिछले दो टर्म से मुखिया थे। उनके कार्यों से आम अवाम प्रभावित थे फलस्वरूप लोगों के चहेते मुखिया बन गए थे। ग्रामीण बताते हैं कि पिंटू मुखिया दलगत राजनीति तथा ओछी ग्रामीण राजनीति से अलग रहकर पंचायत में विकास के लिए सदा तत्पर रहा करते थे। यही कारण है कि कम समय में पिंटू मांझी सभी का चहेते हो गए थे।