औरंगाबाद से अम्बुज कुमार ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
6 जून को देव थाना अंतगर्त बंगला बगीचा स्थित सशना पहाड़ी जंगल मे छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम मे
लगभग 10000 लीटर जावा महुआ एवं 10 चुल्हा भट्टी तथा शराब बनाने वाला उपकरण को विनष्ट किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।