अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार अभय कुशवाहा के जित से गांव गांव में ज़श्न का माहौल है। इसी क्रम में कुटुम्बा प्रखंड के बीरजपुर गांव में राजदूत समर्थको द्वारा राजद नेता अभ्यास कुशवाहा के नेतृत्व में 30
के जी मिठाई बांटकर खुशी मनाना गया। इस अवसर पर ग्रामीण टुन यादव , वृजमोहन यादव , विनोद यादव , प्रेमचंद पासवान, अरुणजय पासवान, भीम चौहान व बसंत राम और दीनानाथ यादव आदि मौजूद थे