तजा खबर

दो संगठनों का हुआ विलय, किया किसान मजदूर यूनियन का गठन


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुम्भा प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत परता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा व नागरिक अधिकार संघर्ष समिति आपस में विलय किया तथा एक नया संगठन किसान – मजदूर यूनियन बिहार – झारखंड सांगठनिक कमिटी का

गठन किया। बैठक के अध्यक्षता सुभाष कुमार सिंह ने किया। बैठक में दिनेशराय कुमार अकेला, आलोक कुमार, राजेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, विकास भुनेश्वर, सुभाष कुमार सिंह मौजूद थे। बैडक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बिहार एवं झारखंड में लम्बित सिंचाई परियोजना को अविलम्ब पुरा करने तथा होलिया एवं पुनपुन नदी को अतिक्रमण से मुक्त कराने, खबर सुप्रभात के संपादक सह निदेशक आलोक कुमार तथा उनके परिजनों पर हुए हमला तथा लगातार किए गए एससी एसटी के फर्जी मूकदमो का उच्चस्तरीय जांच कराने तथा एससी एसटी एक्ट का दुरपयोग पर अंकुश लगाने, रजौली प्रखंड अंतर्गत भू-दान से मिले पर्चा धारियों को कब्ज़ा से बेदखल करने का राजकीय षड्यंत्र बंद करने , हुसैनाबाद अनुमंडल में किया गया भूमी का सर्वे को रद्द कर रजिस्टर टू के आधार पर सर्वे कराने, बिहार झारखंड में बिगड़ती विधीव्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक में नव गठित किसान मजदूर यूनियन का अध्यक्ष आलोक कुमार को बनाया गया।