अंबुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के के मतगणना कार्यक्रम के मद्देनजर 4जुन को सुबह 6बजे से मतगणना कार्य अवधि तक शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित रखने केलिए जिला प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक रूट चार्ट की घोषणा कर दी गई है, ताकि शहर में यातायात की समस्या उत्पन्न न हो और मतगणना
स्थल (सच्चितानंद सिंहा कालेज)तक अनाधिकृत वाहन नहीं पहुंच सके।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार वैसे वाहन जिन्हें डबुरा,पोइवा,रफिगज की ओर जाना हो उन्हें एन एच -19से ओरा पुल से पचरुखिया होते हुए मार्ग परिवर्तित किया गया है।डबुरा मोड़ से एस सिन्हा कालेज आने वाले वाहनों को पोईवां मोड़ से एन एच -19 की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है।एन एच -19 पर गया एवं जसोईय मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों जिसे सिन्हा कालेज जाना हो को ओल्ड जीटी रोड की ओर से मार्ग परिवर्तित किया गया है। रमेश चौक से सिन्हा कालेज तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चारपाहिया वाहनों को एमजी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है। सिन्हा कालेज मोड़ से पोईवा गढ़ जाने वाले रास्ते पर सामान्य आवा गमन को बन्द कीया जाता है। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी के छोड़ कर किसी भी पदाधिकारी, कमीयों, राजनीतिक दलों के वाहनों को सिन्हा कालेज (मतगणना स्थल)परीसर में प्रवेश निषेध रहेगा। टाउन इंटर स्कूल परिसर में वरीयता पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के अभियार्थियों /अभिकर्ता जिन्हें वाहन पास निर्गत है कि पाकीग की बयबसथा की गई है। प्रेक्षक/जिला निर्वाचन पदाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के वाहनों की पार्किंग मतगणना परीसर में की जाएगी मतगणना कार्य में लगे सभी वरीय पदाधिकारो/ भिन्न भिन्न राजनीतिक दलों के अभियार्थियों/अभिकर्ताओ जिन्हें वाहन पास निर्गत है के वाहनों को सिन्हा कालेज के सामने अवस्थीत कालयान छात्रा वास के मैदान निर्धारित की गई है।