अम्बा ( औरंगाबाद) अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 पर स्थित एरका में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 7 से 13
जुन तक आयोजित होगा। यज्ञ के सफलता के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा गांव-गांव में प्रचार प्रसार तथा कोष संग्रह
चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजन समिति द्वारा देते हुए बताया गया कि 7 जुन को कलश एवं शोभा यात्रा तथा मंडप प्रवेश व वेदी पूजन , 6 बजे से 12 बजे तक संसकृत पाठ परायण, प्रतिदिन 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक कथा वाचन आरती तथा प्रसाद वितरण , रात्रि 10 बजे से 1 बजे तक वृंदावन वन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा।