तजा खबर

वेलफेयर ने दावाकर्ता को किया आंशिक भुगतान

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के सख्त निर्देश से मजबुर होकर वेलफेयर विल्डिंग एंड इस्टेटस प्रा लि शाखा औरंगाबाद ने दावाकर्ता उपभोक्ता राजेश कुमार साहू जसोइया मोड़ औरंगाबाद को चेक प्रदान किया, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के सदस्य बद्रीनारायण सिंह के सख्त निर्देश से मजबुर होकर 40 हज़ार रुपए आंशिक भुगतान वेलफेयर ने किया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि दावाकर्ता ने पांच साल में दोगुना होने के लिए दो मोटी रकम फिक्स किया था, परिपक्वता अवधि पूरी होने पर पैसा वापसी में वेलफेयर ने टालमटोल किया तो मजबूरन पैसा वापसी के लिए दावाकर्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम की शरण ली,आज दावाकर्ता को चालीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है।