अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
12 मई को बड़ाबाजार कोलकाता की पुलिस 502 ग्राम सोना चोरी मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर पुलिस रिमांड पर अभियुक्त गुड्डु कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह सा० रसलपुर थाना कुटूम्बा जिला औरंगाबाद को लेकर अम्बा थाना पहुंची गिरफतार अभियुक्त गुड्डु कुमार के निशानदेही पर कांड से संबंधित अन्य अभियुक्त निरंजन कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु पिता रामाशंकर वर्मा सा० वभण्डी थाना रिसियप जिला औरंगाबाद को अम्बा बाजार स्थित उसकी शिवमणी ज्वेलर्स से गिरफतार किया गया। आवश्यक कार्रवाई के वाद कलकत्ता पुलिस अभियुक्त को अपने साथ लेकर गयी ।