दाउदनगर ( औरंगाबाद) दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत गोह प्रखंड के चापुक पंचायत के मुखिया अशोक शर्मा पर पंचायत के ही पकड़ी गांव निवासी सरस्वती कुंवर पती स्व ०रामप्रसाद मिस्त्री ने दबंगई करने व धमकी देने के विरुद्ध जब गोह थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई के लिए गुहार 1 मई को
लगाई थी परंतु तीन दिन में भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद 4 मई को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। इस संबंध में जब खबर सुप्रभात ने गोह थानाध्यक्ष से जानकारी के लिए संपर्क किया तो थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कुछ भी बताने से बचने का प्रयास किया। इसके बाद जब दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से संपर्क उनके मोबाइल नंबर पर किया और इस संबंध में जानकारी लिया तो बताया गया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी अवश्य दर्ज किया जाएगा। लेकिन पीड़ित महिला सरस्वती देवी ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।खबर सुप्रभात प्रतिनिधि जब मुखिया से संपर्क कर पक्ष जानने का प्रयास किया तो मुखिया से संपर्क नहीं हो सका।