औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। अभी तक दो चरणों में चुनाव संपन्न भी हो गया है।कूल सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा। अभी तक हुए दो चरणों के चुनाव में मत प्रतिशत काफी कम होने से हाय तोबा मचा हुआ है। औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया। औरंगाबाद सदर प्रखंड में एक बुथ पर मतदाताओं ने वोट का वहिष्कार किया। वहिष्कार का जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मतदाताओं के बीच पहुंचे और मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते रहे लेकिन मतदाताओं ने अपने ज़िद पर अंडे रहे और मतदान नहीं कर सके।इस तरह 49 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ। फलस्वरूप जिले में हलचल मचा हुआ है। अंतिम और सातवें चरण में काराकाट संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। यहां भी कहीं मतदान का प्रतिशत कम न हो जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा काराकाट संसदीय क्षेत्र के कई गांवों में घुम घुम कर आम मतदाताओं को मतदान करने तथा मतदान के प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया जा रहा है वहीं कई गांवों में मतदाताओं ने वोट नहीं देने तथा नोटा का इस्तेमाल करने का एलान किया है। ग्रामीणों का शिकायत है कि गांवों में विकास के नाम पर लूट और मनमानी हुआ है और जनप्रतिनिधियों के संलिप्तता भी रहा है। दर्जनों लोगों ने बताया कि चुनाव जितने के बाद जनप्रतिनिधि गांवों में झांकी तक नहीं मारते हैं।